आग ही आग: रुड़की में अलग अलग जगहों पर लगी आग, एक्शन में फायर ब्रिगेड
कड़ी मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू......

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के रुड़की में अलग-अलग जगहो पर आग का तांडव देखने को मिला। पहली घटना अल सुबह सलेमपुर राजपूताना इंडस्ट्रियल एरिया मे हुई।

जहां पर रबर लेयर फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दूसरी घटना में ढंडेरा में शराब की दुकान के पास हुई जहां आग ने विकराल रूप लिया। और साथ में इलेक्ट्रॉनिक्स (बिजली के दुकान) की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
पहली आग की घटना... रुड़की क्षेत्र में शुक्रवार की अल सुबह सलेमपुर राजपूताना में रबर लेयर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंची। जहां देखा कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया है. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर अतिरिक्त फायर गाड़ियों को मौके पर बुलवाया। और आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
दूसरी आग की घटना…. दूसरी आग की घटना भी रुड़की क्षेत्र के ढंडेरा में हुई हैं। जहां पर शराब और इलेक्ट्रॉनिक्स (बिजली के सामान की दुकान) में अचानक से आग लग गई। फायर टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा आग काफी बढ़ी हुई है। और दोनों दुकानों को अपनी चपेट में लिया हुआ हैं। और साथ ही दुकान के अंदर से कांच की बोतले टूटने की आवाजें आ रही थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बारी बारी से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की दोनों घटनाओं से कोई जनहानि नहीं हुई हैं।