Blog

ठगों का गजब करनामा: ऑफिस में बैठे थे SP, अचानक व्हॉटसअप पर आया अजीब मैसेज

DGP के नाम से SP से मांगे 50 हजार रुपए, चार गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जालसाजों को किसी का डर नहीं है। अब प्रदेश के डीजीपी दीपम सेठ के नाम का दुरुपयोग कर ठगों ने रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक से पैसे की डिमांड की हैं।

फाइल फोटो

शातिर आरोपियों ने अधिकारी के सरकारी वॉट्सएप पर 50 हजार रुपए की डिमांड रखी। पुलिस ने एक माह की गहनता से जांच करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक माह तक गहन जांच के बाद चार आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।

कोंडे के मुताबिक, छह जनवरी को उनके सरकारी मोबाइल फोन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया। संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ के रूप में देते हुए एक बैंक खाते में 50 हजार रुपए जमा कराने को कहा।

फाइल फोटो

कोंडे ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में हुई जांच में संदेश भेजने वाले व्यक्ति के बताए बैंक खाते और मोबाइल नंबर के तार महाराष्ट्र और राजस्थान से जुड़े मिले।

(फाइल फोटो)

कोंडे के अनुसार, पुलिस दलों ने इन राज्यों में एक महीने तक डेरा डाले रखा और स्थानीय स्तर पर छापेमारी तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) व मोबाइल फोरेंसिक तकनीक से की गई जांच के माध्यम से अपराध में प्रथम दृष्टतया छह लोगों की संलिप्तता मिली। उन्होंने बताया कि इनमें से चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। कोंडे के मुताबिक, आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रुद्रप्रयाग ले आया गया है और उनकी पहचान राजू प्रजापत, ललित किशोर उपाध्याय, बलवान हुसैन तथा मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है।मामले का खुलासा करने वाली टीम को कोंडे ने 2,500 रुपए और प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) ने 5,000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!