Blog

ACTION: कलियर पुलिस ने महिला की तहरीर पर 35 नामजद लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

महिला ने लगाए कई आरोप, बिजली का मीटर तोड़ने से लेकर सीसीटीवी कैमरे को उखाड़कर ले गए आरोपी....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में हुई घटना के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर 35 नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(फाइल फोटो)

नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर गांव निवासी नजमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 17 फरवरी को गांव के ही कुछ लोग उसके जेठ की दुकान तोड़ने की फिराक में थे। इस दौरान वह अपने जेठ के घर पर थी तभी समय करीब 11.40 पर पीड़िता को पता चला कि माहीर एवं उसके साथी उसके देवर की दुकान जोकि माहीर के घर के सामने है उसको तोडने कि फिराक में है।

(फाइल फोटो)

यह सुनकर पीड़ित महिला व उसके देवर वहदत एवं सीफत व उसका भतीजा अबुजर अपनी दुकान की और भागे तो उन्होंने देखा बबलु पुत्र माहीर अपने हाथ मे लोहे कि रोड लिए हमारी दुकान के सामने खड़ा है और जैसे ही इसने हमे देखा तो उसने आवाज देकर अपने साथियों को बुलाने लगा।

(फाइल फोटो)

तो इसकी आवाज सुनकर बाबर पुत्र इकबाल, व इसका लडका जाबर व भतीजे शान समीर पुत्र सरवर, काशिफ, अकबर, तोकीर पुत्र माहीर,सहित अन्य अपने हाथो मे लाठी डंडे कुल्हाड़ी, लोहे कि रोड आदि लेकर इसके पास आ गए और मुझे मेरे देवर व मेरे भतीजे को गंदी गंदी गालीया व जान से मारने कि धमकी देते हुए जान से मारने कि नियत से हमारे पिछे भागने लगे।

फाइल फोटो

इन्हें  देखकर हम भी अपनी जान बचाकर वापस भागे पर बबलु ने भागते भागते अपने हाथ मे लिये डंडे से पीड़िता की पीठ पर वार किया और तभी अलीशान पुत्र सलीम ने अपने हाथ मे लिये पत्थर को हमारी और फेंका जो मेरे भतीजे के मुह पर लगा पर हम लोग इनके हाथ नहीं आये और वापस भागकर अपने जेठ के घर में घुस गए तब इन लोगो ने वापस जाकर हमारी दुकान को तोडना शुरु कर दिया।

(फाइल फोटो)

और अलीशान ने अपने हाथ मे ली हुई कुल्हाड़ी से दुकान व दुकान के शटर को तोडना शुरू कर दिया और अरशलन ने अपने हाथ में लि हुई लोहे कि रोड से दुकान में लगे ताले को भी तोड दिया। ये लोग यही नहीं रूके बल्की ये सब लोग इक्कठा होकर मेरे घर पर गए और बिजली गुल करने की गरज से मेरे घर का बिजली मीटर व घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुस गए और वहा रखी तमाम सामान को तोडने लगे ओर घर में लगी सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर व एल सी डी भी उठाकर ले गए।

(फाइल फोटो)

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया हैं कि ये लोग उसके परिवार से पुरानी रंजीश रखते है जिस कारण उसे व उसके परिवार को इनसे जान माल का खतरा बना हुआ है।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी: फोटो

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि पीड़ित महिला नजमा निवासी महमुदपुर की तहरीर पर बबलू,बाबर,जाबर,शान,समीर,कासिफ,अकबर,तौकीर,सद्दाम,सद्दाक,अरसलान,आलीशान,अजीब,असलम,आफताब,समी, शाहरुख ,शहजान,कलीम,मुन्ना, नसीम,चांद खा,आलीशान,सैफ अली,बानी,सादिक,सन्नवर,माहिर,जर्रार,मन्नवर,आजाद,मोनू,सानियाल, निवासी महमूदपुर के खिलाफ़ लाठी डंडों लोहे की रॉड से मारपीट करने व मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने दुकान के शटर को तोड़ना घर के ताले तोड़ कर सीसीटीवी की डीबीआर ओर एल सीडी उठाकर लेजाने सहित अन्य धाराओं में मूकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!