थार गाड़ी की छत पर चढ़कर खतरनाक स्टंट कर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले युवक के सपनों पर फिरा पानी
युवक ने नहर में लगाई छंगाल, तो पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) इन दिनों युवा सोशल मीडिया पर कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक थार गाड़ी की छत पर खड़ा होकर नहर में छलांग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है।
युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान को तक खतरे में डाल दिया।
जिसका संज्ञान लेते हुए धनौरी पुलिस ने युवक पर कार्रवाई की।

चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज की टीम ने थार गाड़ी के ऊपर चढ़कर नहर में जान जोखिम में डालकर जानलेवा छलांग लगाने वाले युवक को चिन्हित कर लिया।
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बिलाल निवासी हथिनीकुंड यमुनानगर के खिलाफ पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की और थार गाड़ी को सीज कर दिया। गौर हो कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वाहनों से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की हैं।
वहीं हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की हैं कि सेल्फी, रील आदि के लिए जान जोखिम में ना डाले। और साथ ही ऐसा कोई कृत्य ना करे जिसके कारण युवा पीढ़ी उससे प्रभावित हो।