रिश्वत ले रहे था चकबंदी कानूनगो, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
महज चंद रुपयों की खातिर कानूनगो ने बेच दिया जमीर, पूछताछ जारी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की में भ्रष्ट अधिकारी पर विजिलेंस टीम ने बड़ा एक्शन लिया हैं। टीम ने रुड़की तहसील में तैनात चकबंदी कानूनगो को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी से चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम भ्रष्ट अधिकारी को अपने साथ ले गई है।
रुड़की तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विजिलेंस टीम ने रुड़की तहसील में तैनात रिश्वतखोर चकबंदी कानूनगो को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि चकबंदी कानूनगो ने गरीब किसान से जमीन कागजों की एवज में पैसे की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत किसान ने विजिलेंस टीम से की थी।
जिस पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर बुधवार को तहसील परिसर में छापा मारा। और मौके से चकबंदी कानूनगो को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
बताया जा हैं कि कानूनगो का नाम कृष्णपाल है और दो हजार रुपए लेते पकड़ा गया है। इसके साथ ही विजलेंस की इस कार्यवाही से तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं।