फेक कॉल: पहले रानीपुर के विधायक को गृह मंत्री के नाम से फोन कॉल, अब इस विधायक को 3 करोड़ में मिला कैबिनेट मंत्री का ऑफर
प्रदेश में भाजपा विधायकों के फोन पर गृह मंत्री के नाम से बज रही हैं घंटियां, मुकदमा दर्ज....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) आजकल पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में भाजपा विधायकों के पास गृह मंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी फोन कॉल की घंटियां गूंज रही हैं।
जिसमे फोन कॉल करने वाला स्वयं को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए पैसे की डिमांड कर रहा हैं। और साथ ही फर्जी कॉल करने वाले फ्रॉड व्यक्ति ने कही पर चंदे के नाम पर तो पहाड़ के विधायक को कैबिनेट मंत्री का ऑफर देने की बात करते हुए करोड़ो की डिमांड रखी हैं।

जिसमे पुलिस ने दोनों विधायकों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को चंदे के नाम पर फेक कॉल से मिली धमकी….

14-15 फरवरी की रात को हरिद्वार जिले के रानीपुर से विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचय देते हुए स्वयं को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताया। और सीधे-सीधे पांच लाख रुपये की डिमांड रखी गई, तो विधायक चौहान को मामला संदिग्ध लगने लगा।
विधायक आदेश चौहान ने जब इस कॉल की जानकारी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से साझा की, तो हर किसी को यह मामला संदेहास्पद लगा। शक होते ही विधायक ने फोन कट कर दिया, लेकिन ठग यहां रुकने वाला नहीं था। कुछ ही देर बाद फिर से कॉल आई, और इस बार धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया जाएगा। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार ने तुंरत बहादराबाद थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं।
रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को गृह मंत्री के नाम से कैबिनेट मंत्री का ऑफर, कि 3 करोड़ की डिमांड……
रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को भी एक फेक कॉल आई हैं कॉल करने वाले भी स्वयं को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताया ओर कहा कि 14 फरवरी को(पापा) हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं। उसके पश्चात वह दिल्ली आएंगे। तब तक उसने विधायक शिव अरोरा को दिल्ली आ जाने के लिए कहा। कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी बात हो गई है। पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपये की व्यवस्था उन्हें दिल्ली में करनी है।

यह सुनकर विधायक शिव अरोरा ने फोनकर्ता से अमित शाह और नड्डा जी से बात करवाने के लिए कहा तो कहने लगा वे लोग बहुत व्यस्त है। वह उनकी बात बाद में करा देगा। जिसके बाद शाम सात बजकर सात मिनट पर उसकी काल आई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। साथ ही जिस नंबर से विधायक शिव अरोरा को काल आई थी, उसे सर्विलांस पर लगाया गया है, जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।