अस्थाई नाला खोदकर भूल गए जिम्मेदार, जायरीनों और राहगीरों के लिए मुसीबत, चूके तो बन जाएंगे हादसे के शिकार
कलियर के नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने मुख्य समस्या को लेकर डीएम को लिखा खत....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) विश्व विख्यात दरगाह साबिर पाक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में जायरीन दरगाह में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नत मुरादे मांगते हैं।

लेकिन कुछ माह से स्थानीय नगरवासी, दुकानदार और जायरीनों को अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क काटकर बनाए गए अस्थाई नाले से गुजरने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं।

या फिर ये कहा जाए कि जिम्मेदारों की लापरवाही राहगीरों को बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं। जिसको लेकर कलियर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायती पत्र लिखकर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।

पिरान कलियर दरगाह कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर सबसे व्यस्त बाजार पहाड़ी बाजार की सड़क काटकर नालियों का गंदे पानी की निकासी की गई थी। लेकिन पानी निकासी के बाद भी काटी गई सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया। बल्कि लोहे से बने जर्जर हालत के जाल को डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। जिसके कारण जायरीनों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

अब इस समस्या को लेकर कलियर नगर पंचायत के वार्ड से 03 दो बार के नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने हरिद्वार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर समाधान निकालने की गुहार लगाई हैं।

नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर बताया कि कलियर दरगाह साबिर पाक विश्व विख्यात दरगाह हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन दरगाह में हाजिरी लगाते हैं। आसपास का गंदे पानी की निकासी के लिए पहाड़ी बाजार की सड़क को काटकर अस्थाई नाला बनाया गया था। जिससे गंदे पानी की निकासी की गई थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया। जिसके कारण जायरीनों महिलाओं और बच्चे खोदी गई सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। और साथ ही पत्र के माध्यम से आशंका जताई कि अगर जल्द क्षेत्र की निकासी नहीं की गई तो गंदे पानी भरने के कारण महामारी फैल सकती हैं। नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायती पत्र लिखकर जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की है।