नाटे कद का गैंगस्टर करता था स्मैक की तस्करी, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
नशे के करीब आधा दर्जन मुकदमों में पूर्व भी जेल की खा चुका हैं हवा, दोबारा फिर पहुंचा जेल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत कलियर पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने उसके कब्जे 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपी पूर्व में भी नशे के करीब आधा दर्जन मामलों में जेल की हवा खा चुका हैं। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने के लिए जा रहे एक गैंगस्टर को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम हसीन निवासी इमाम साहब रोड कलियर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कब्जे उसके कब्जे से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक, बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका हैं। और हाल में भी नशे के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल अलियास अली, कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।