चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने “पहले पिता” और “अब चाची” पर खेला चुनावी दांव
कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर "चाची बानो व मुंसरीना के लिए कांग्रेस से मांगा टिकट, ठोकी दावेदारी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की अंतिम सूची और चुनाव तिथि घोषित होने के बाद कांग्रेस नेताओं में टिकट के लिए दावेदारी तेज हो गई है।
नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने अपनी दो “चाची” के नाम से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है।
पिछले नगर पंचायत चुनाव में चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने अपने पिता शाखावत अली को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था। पिता और पुत्र की बेदाग और साफ छवि को लेकर क्षेत्रीय जनता ने भरपूर सहयोग कर उनके पिता शाखावत अली को चेयरमैन चुना था।
लेकिन इस बार कलियर नगर पंचायत की सीट पर बदले आरक्षण के कारण सामान्य महिला सीट होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने अपनी “चाची बानो व मुंसरीना के नाम से कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
बुधवार को चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के जिला प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण और हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष विधायक वीरेंद्र जाती के सामने अपनी दावेदारी पेश की।
चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का कहना है कि वे पार्टी के प्रति समर्पित हैं और लंबा राजनीति अनुभव होने के कारण जनता में उनकी मजबूत पकड़ है।
उनका कहना हैं कि पिछले पांच साल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। विकास ही उनका चुनावी मुद्दा होगा। उन्हें उम्मीद हैं कि एक बार फिर से जनता उनको दोबारा से मौका देगी।