Blog

निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपने आवास पर आयोजित की प्रेस कांफ्रेंस, उर्स/मेले में दरगाह को भी पहुंचता लाभ,लेकिन ये थी वजह?

नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे...चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव आरक्षण अधिसूचना जारी होने के बाद अपने पांच साल के नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर में कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाई हैं।

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली:(फोटो)

उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में नगर पंचायत की गरीब जनता को करीब 1350 आवास, 1200 शौचालय व सार्वजनिक शौचालय, बनाकर क्षेत्रीय जनता को लाभ पहुंचाया हैं।

(फाइल फोटो)

इसके अलावा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के नाम से झंडा चौका का निर्माण, यात्री सेड, स्ट्रीट लाइट, सड़के, नाले नालियां सहित अन्य विकास कार्य कराए हैं।

(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि पहली बार नगर पंचायत गठित होने के कारण कई समस्याएं सामने आई है। सालाना बजट कम होने के बाद भी विकास की गति को नहीं रुकने दिया गया। वही अन्य विभागों से भी नगर पंचायत में विकास कार्यों कराए गए है।

कलियर चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली:(फोटो)

चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पर्यटन विभाग से नगर पंचायत के विकास के लिए नगर में हाई मास्ट तथा सौंदर्यीकरण के लिए डेकोरेटिव लाइट की व्यवस्था कराने के लिए विभाग से एक करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई थी।

जोकि कलियर-धनौरी मार्ग, कलियर- रुड़की मार्ग, रहमतपुर मार्ग, सोहलपुर मार्ग सहित अन्य मार्गो पर लगाई जा सकती थी। लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद यह पैसा नगर पंचायत कलियर के खाते में आने बाद लंबे समय तक यूंही पड़ा रहा। और नगर पंचायत की ओर से उसका कोई टेंडर नहीं कराया गया।

(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि उक्त धनराशि का उपयोग ना करने के कारण पर्यटन विभाग ने नगर पंचायत कलियर को पत्र लिखकर पैसा वापस मांगा हैं। अब नगर पंचायत कार्यकाल से इसकी जानकारी की जाएगी कि पैसा वापस विभाग में गया है या नहीं।

(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई हैं। कि नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। और अगर जनता ने दोबारा मौका दिया। जो कार्य नहीं हो पाए। उन्हें प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। और नगर पंचायत में इस बार विकास को लेकर पैसे की कमी को आने नहीं दिया जाएगा। इस बार नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!