
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव में 48 घंटे में दो युवकों की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। दो दिन पहले जैसे आकाश का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।

इसी तरह शुभम का शव भी पेड़ से लटका हुआ मिला हैं। जिसके कारण गांव में सनसनी फैल गई हैं। बताया जा रहा हैं कि आकाश और शुभम दोनों आपस में दोस्त थे, और एक ही गांव के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव में एक के बाद एक दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवकों का शव फंदे से लटका हुआ मिला हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व मन्नाखेड़ी गांव निवासी आकाश का शव जंगल में फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ मिला था, अभी पुलिस इस संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के कारणों में बारे में जुटी हुई थी।

कि इसी दौरान शनिवार की सुबह लहबोली गांव के जंगल में एक ओर युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान शुभम निवासी मन्नाखेड़ी के रूप में हुई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने फंदे से लटके शव की पहचान शुभम के रूप में की। बताया जा रहा है कि आकाश और शुभम आपस में घनिष्ठ मित्र थे, और एक ही गांव के रहने वाले थे।

फिलहाल पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान शुभम निवासी मन्नाखेड़ी के रूप में हुई हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। जिसके बाद ही कुछ मौत के कारणों का सही पता लग पाएगा।