बाल-बाल जलने से बच गया जोरासी गांव, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की थी कोशिश
मंदिर के अंदर घुसकर शिवलिंग पर खून लगाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की थी साजिश, चंद घंटों के अंदर आरोपी गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की के जोरासी गांव में मंदिर के अंदर घुसकर शिवलिंग पर खून लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने कोशिश की गई।
पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपी को चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में रविवार की देर शाम शिव मंदिर के अंदर घुसकर विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने शिवलिंग पर अपना खून चढ़ाया था।
ग्रामीणों ने जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो शिवलिंग पर खून लगा हुआ था। तभी इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। और बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे लोगों मे भारी आक्रोश पनप गया था।
पुलिस और खुफिया विभाग की सूझबूझ से बाल-बाल जलने से बच गया जोरासी गांव… जोरासी गांव में मंदिर के अंदर शिवलिंग पर खून चढ़ाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट मय पुलिस टीम के साथ आननफानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लिया। और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन में गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पुलिस ने धार्मिक भावनाएं बिगाड़ने वाले के लिए कठोर कार्रवाई करने बात करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया।
जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हो पाए। पुलिस और खुफिया विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम हो गई।
वही ग्रामीणों और हिन्दू संगठन की मांग पर पुलिस ने लोगो से वार्ता कर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी। पुलिस की सतर्कता और त्वरित से गांव में बड़ी अनहोनी होने से टल गई। वही खुफिया विभाग ने सोशल मीडिया और गांव में भी बारीकी से खुफिया नजर बनाए रखी। जिसके कारण विवाद टल गया।
कौन था आरोपी… धार्मिक सौंदर्य बिगाड़ने की घटना को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही दिशा निर्देश दिए थे, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों के अंदर आरोपी इलियास कुरैशी पुत्र राशिद निवासी जौरासी को दबोच लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि किसी को भी किसी के धर्म की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं होगा। ऐसा करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।