स्मैक और देशी तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, तेज तर्रार दो हेड कांस्टेबल ने दिखाया दमखम
स्मैक की बिट का लालची जुनैद पूर्व में लूट के मामले में खा चुका हैं जेल की हवा,
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशेड़ियों को अवैध देशी तमंचे और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ड्रग्स फ्री मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान कर रही हैं।
थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने और उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते होते थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग टीमें क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रहे थी।
इसी दौरान उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी की अगुवाई वाली टीम बाजूहेडी पुल के समीप चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया।
लेकिन पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनो युवक बाइक को पीछे से ही मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम में मौजूद हेड कांस्टेबल सोनू कुमार और हेड कांस्टेबल अलियास अली ने पीछा कर दोनो युवकों को भागकर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर बाइक चालक ने अपना नाम जुनैद और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम अनस निवासी मेहवड कलां बताया। तलाशी के दौरान अनस के पास से 6.28 ग्राम स्मैक और जुनैद के कब्जे से देशी तमंचा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान आरोपी अनस ने बताया कि वह अपने साथी जुनैद को दो बिट स्मैक का लालच देकर अपने साथ लेकर आया था और पूर्व में भी दोनों चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल अलियास, सोनू कुमार शामिल रहे।