नशे की खेप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक बरामद
हरिद्वार पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत हरिद्वार कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने 52.08 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस के मुताबिक ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे की रोकथाम के अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध स्मैक लाई जा रही हैं।
सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। और चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने मोटर साइकिल सवार नशे के धंधेबाज को तुलसी चौक के पास बने पार्क के पास से दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी नशा तस्कर के कब्जे से 52.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहजाद पुत्र इशाक निवासी सिकरोड़ा भगवानपुर बताया।
पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के कब्जे से 52.08 ग्राम स्मैक,बाइक, डिजिटल तराजू बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया हैं। पुलिस टीम में एसआई आनंद मेहरा, कांस्टेबल जसवीर, रमेश चौहान, ANTF हेड कांस्टेबल राजवर्धन, कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल रहे।