बढ़ेडी राजपूतान में आबादी वाले क्षेत्र में आ धमका हाथी, हाइवे पर गाड़ियों के पहिये हुए जाम
पहली बार गांव में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोग में खौफ...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
हरिद्वार नेशनल हाईवे और बढ़ेडी राजपूतान में देर रात हाथी आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। आबादी वाले क्षेत्र में पहली बार गांव में हाथी की दस्तक से देर रात हाथी को देखने के लिए कुछ लोग उत्सुक नजर आए तो कई लोग डरकर भागने लगे।
हाईवे पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। सुबह सुबह हाथी आने की खबर ग्रामीण क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। और गांव में हाथी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब गांव में जंगली हाथी मुख्य रास्ते से होता हुआ हाईवे पर पहुंचा।
मंगलवार की देर रात ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के मुख्य रास्ते पर हाथी की चहल पहल से ग्रामीणों में दहशत फैल गई हैं। वही पहली बार आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं। डर इस बात का भी है कि कहीं हाथी उन पर हमला न कर दे। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात हाथी गांव में आया था, रात होने के कारण मुख्य रास्ते पर भीड़ नहीं थी।
हाथी मुख्य रास्ते से टहलता हुआ हाइवे पर पहुंचा। हाथी को हाईवे पर देखकर एक बार तो देखने वालों की सांस ही अटक गई थी। लेकिन हाथी कुछ ही मिनट में हाईवे क्रॉस कर जंगल की तरफ लौट गया।
बता दें कि हाथी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी कर रहे हैं। वही इस संबंध में वन अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं। हाथी की धमक से लोगो में दहशत बनी हुई हैं।