नहर पटरी किनारे सार्वजनिक स्थान पर छलका रहे थे जाम
धनौरी पुलिस ने पांच पियक्कड़ों को सिखाया सबक, थमाए चालान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर पुलिस ने खुले और नहर पटरी किनारे सार्वजनिक स्थान पर बैठकर जाम छलकाने वाले शराबियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
जिसके बावजूद भी शराबी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में धनौरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच पियक्कड़ों को सबक सिखाया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिसमें पुलिस खुले और नहर पटरी किनारे सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलका रहे शराबियों को सबक सिखा रही हैं।
उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पियक्कड़ों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहर पटरी किनारे खुले में बैठकर जाम छलका रहे पांच शराबियों को वाहन समेत मौके से पकड़ लिया।
जिसके बाद पुलिस सभी को चौकी ले आई। पुलिस ने पांचों शराबियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की हैं। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित, वसीम शामिल रहे।