दिवाली और जुमेरात के मौके पर कलियर में उमड़ी जायरिनों की भीड़
तांत्रिक क्रियाओं से छुटकारा पाने के लिए जायरीन रात भर दरगाह में करते हैं इबादत
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रोशनी के महापर्व दीपावली और जुमेरात के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं/ जायरिनों ने दरगाह में लाइन लगाकर हाजिरी पेश की।
इस दौरान दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, किलकिली साहब, पीर गैब अली साहब समेत अन्य दरगाहों में भारी भीड़ उमड़ी।
जुमेरात को दीपावली पर्व होने के कारण कलियर की सभी दरगाहो पर भारी संख्या में जायरिनों की भीड़ उमड़ पड़ी। छोटी और बड़ी दीपावाली पर्व की रात्रि को जायरीन रात भर दरगाह साबिर पाक में जगकर इबादत करते है।
कहा जाता हैं, कि दीपावली के अवसर पर जादू-टोना, टोटका समेत अन्य तांत्रिक क्रियाओं से बचने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन कलियर दरगाह साबिर पाक पहुंचते हैं। और दरगाह में हाजरी के बाद उनके ऊपर होने होने वाले ऊपरी हवा, जादू टोना, टोटका का असर नही चल पता हैं। जिसके कारण उनके शत्रु अपने मसूबे में फेल हो जाते हैं।
वही दूसरी ओर कहा जाता हैं कि दीपावली की छुट्टी होने के कारण भी देश के कोने कोने से अधिकतर जायरीन दरगाह में हाजरी लगने के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो अक्सर आम दिनों में हाजरी के लिए हजारों की संख्या मे जायरीन कलियर पहुंचते हैं। पुलिस की ओर से भी दीपावली पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं।
दिवाली के मौके पर मनचलों को पुलिस ने सिखाया सबक…
दिवाली के मौके पर दरगाह साबिर पाक समेत अन्य दरगाहो पर जायरिनों का हुजूम उमड़ पड़ा। जायरिनों की भीड़ के बीच दरगाह क्षेत्र में पुलिस ने मनचलों को सबक सिखाने के लिए टीम बनाकर आवारा घूम रहे 8 मनचलों पर विधिक कार्यवाही कर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।