एसएसपी हरिद्वार ने कलियर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
एसएसपी ने परेड की सलामी ली, कहा- नागरिकों के साथ नम्र, मधुर और अच्छा व्यवहार करें...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एसएसपी ने थाने भवन और कार्यालय की साफ सफाई की जांच की। साथ ही मेंटीनेंस का निरीक्षण कर राजकीय अभिलेखों को जांचा। इस दौरान एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने असलहों की नियमित रूप से साफ सफाई और रखरखाव के जानकारी जुटाई। वही उन्होंने असहले को उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।शनिवार को कलियर थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल कलियर पहुंचे। इस दौरान सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार कर सलामी ली।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अभिलेखों से लेकर पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। और साथ थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढ़ग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने यहां कार्यालयों में रखे अभिलेखों, स्टोर, शस्त्रागार, बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरों के सुचारु संचालन का जायजा लिया। कप्तान ने थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने असलहों की नियमित रूप से साफ सफाई और अच्छे रखरखाव के दिशा निर्देश दिए।
चौकीदारों से पूछताछ हाल-चाल
थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ग्राम चौकीदारों से उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उनके कार्य की सराहना करते हुए अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए कहा।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि निरीक्षण चल रहा हैं, कुछ खामियां मिली हैं। जिसको लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण झगड़ों को लेकर भी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
ये रहे मौजूद…. एसपी देहात एसके सिंह, मंगलौर सीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा उमेश कुमार लोधी, चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज,उप निरीक्षक इमामुद्दीन,एसआई विरेन्द्र सिंह नेगी, एकता ममगई समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।