कमाल के चोर: दुकानों के शटर उखाड़कर बीडी, सिगरेट और लाखो की नगदी ले उड़े चोर
सक्रिय चोरों से पुलिस की बढ़ी टेंशन, चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय दुकानदार में भी पनप रहा हैं गुस्सा..पढ़िए खबर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जैसे जैसे सर्दियों के दिन करीब आते हैं, ऐसे ही क्षेत्र में चोर सक्रिय हो जाते है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस की टेंशन बढ़ जाती हैं।
मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र का हैं जहां पर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटर उखाड़ कर उसमें लाखो रुपए के सामान और नगदी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं।
पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
दुकानदार शेरखान और तौकीर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि देर रात उनकी दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा शटर उखाड़ कर उसमें रखी लाखो रूपए की नगदी और चिल्लर (सिक्के) सिगरेट समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।
जब पीड़ितों को किसी ने सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत करवाया। वही कलियर पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।
सक्रिय चोरों से पुलिस की बढ़ी टेंशन, चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय दुकानदार में भी पनप रहा हैं गुस्सा…
क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से अज्ञात चोर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती साबित हो रहे है। इससे पहले क्षेत्र में कई चोरियां ऐसी हैं जिसका पुलिस आजतक खुलासा नहीं कर पाई है। वही बढ़ती चोरी की घटनाओं से भीतरी तौर पर दुकानदारों में गुस्सा पनप रहा है।