बदला लेने की नियत से रची थी झूठी पटकथा, पुलिस ने किया दूध का दूध और पानी का पानी
गलती से चली थी गोली, दुर्घटना को वारदात बताकर रंजिश पूरी करने का था प्लान, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) गंगनहर कोतवाली पुलिस ने झूठी पटकथा रचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचा, एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। वही पुलिस दोनो आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को नदीम ने समीर को पिस्टल लेकर पुहाना भगवानपुर बुलवाया था, कब्रिस्तान में जब दोनों मिले तो गलती से पिस्टल से फायर हो गया।
जिसमे नदीम के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तो दुर्घटना को वारदात दिखाने के लिए दोनों युवकों ने साजिश रचते हुए नदीम के भाई को गुमराह किया।
और दूसरे ग्रुप के मोबिन के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पूरा सच सामने आ गया।
पूछताछ के दौरान पेशे से नई समीर ने जानकारी दी कि उसका और उसके रिश्तेदार नदीम का रामपुर गांव के लड़कों से काफी समय से झगड़ा चल रहा था, जिनके ग्रुप का हेड मोबिन नाम का युवक पूरे ग्रुप को संचालित कर रहा है। मोबिन को झूठे केस में फंसने की नियत से दोनों ने झूठी मनगढ़ कहानी बनाई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों सावेज निवासी गोहाना और समीर निवासी शाहपुर भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई हैं।
पकड़े गए आरोपित…
- सावेज पुत्र सफीक निवासी गोहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार
- समीर पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
बरामद माल…
- देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस
- एक पिस्टल .32 बोर
पुलिस टीम…
- उप निरीक्षक पंकज कुमार
- उ0नि0 अशोक सिरसवाल
- हे0कां0 इसरार
- कांस्टेबल अर्जुन
- कांस्टेबल पवन
- कांस्टेबल मनमोहन
- कांस्टेबल नितिन