खेत में बोरिंग को लेकर हुए विवाद में रिश्तों का कत्ल
सगे भाई ने ही छोटे भाई को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने चंद घंटों के अंदर किया खुलासा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) झबरेड़ा थाना क्षेत्र में छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को पुलिस ने चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हैं।
पुलिस ने घटना के दौरान हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार समेत ख़ून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुसाडी खुर्द में मंगलवार को बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया था
और इसके साथ ही मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर सगे भाई बाबूराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था और हत्यारोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में गठित पुलिस टीमों ने संभावित ताबड़तोड़ दबिश देते हुए हत्यारोपी बाबूराम को देवबंद रोड से दबोच लाई।
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी बाबूराम ने बताया कि मृतक अंकित व उसके खेत पास पास हैं। हत्यारोपी अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था। जिसको लेकर छोटे भाई मृतक अंकित विरोध कर रहा था। जिसको लेकर दोनो भाइयों में आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी आगे बढ़ी कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बाबूराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।
पुलिस टीम…..
- विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर
- थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा
- उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममंगाई
- हे०का० विकास
- कां. बलदेव
- कां. रणवीर सिंह