रुड़की में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई नाकाम, रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप
यूपी के बाद अब उत्तराखंड मे भी रेल हादसे की बड़ी साजिश, टल गया बड़ा हादसा, जांच शुरू
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश नाकाम साबित हो गई।रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजरी। समय रहते बड़ा हादसा टल गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घटनाक्रम की शिकायत करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे शनिवार को सुबह पौने सात बजे तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने सिलिंडर को कब्जे में ले लिया।
जबकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी GRP और कोतवाली पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आपको बता दे कि रुड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए अहम है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं।
लेकिन अब रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। जीआरपी के अधिकारी साजिश से इनकार कर रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच करने की भी बात कर रहे हैं।