स्कूटी से सवार होकर चरस की तस्करी करने जा रहा नशे का धंधेबाज गिरफ्तार
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत कलियर पुलिस ने की कार्यवाही,एक गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नशे के खिलाफ कलियर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करो पर शिकंजा कस रही हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान नौगजा पीर के पास रहमतपुर में एक व्यक्ति स्कूटी से आता हुआ दिखाई दिया। और पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर पीछे मुड़कर कर भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसकी स्कूटी फिसल गई। और वह सड़क पर जा गिरा।
पुलिस ने शक के आधार पर भागकर उसको पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सहबान पुत्र अशरफ निवासी रहमतपुर थाना पिरान कलियर बताया। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चरस गांव के ही एक व्यक्ति की बेचने के लिए जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। और साथ ही पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल अलियास अली, सोनू कुमार शामिल रहे।