गुलदार की धमक से क्षेत्र में फैली दहशत, मवेशी को बनाया निवाला
लगातार बढ़ रही गुलदार की घटनाएं, पूर्व में भी क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दिखाई दे चुका गुलदार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) थाना क्षेत्र के गुम्मावाला गांव में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुलदार ने ग्रामीण के घेर में बंध रहे गौवंश को मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
नगर पंचायत इमलीखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुम्मावाला गांव में कुछ समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रविवार की देर रात को गुलदार ग्रामीण सोम की दीवार पर बैठा रहा इसके बाद गुलदार ने ग्रामीण सुक्कड के घेर में घुस गया। और घेर में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। जिसमे गुलदार ने एक गौवंश को अपना निवाला बना लिया।
गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को मवेशियों के साथ-साथ घर के बच्चों व बुजुर्गों की जान को भी खतरा बना हुआ है। जिसके चलते लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों का खेतों पर जाना मुश्किल हो रहा है।
सूचना पर मोके पर पहुंची पहुची वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी की जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं।
वन विभाग दरोगा मोहन सिंह रावत ने बताया कि किसान को मुवाउजा दिलाने की तैयारी की जा रही है। वही गुलदार को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखाकर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने मांग की गई है।