हरिद्वार जिले के रहने वाले आरोपियों ने करीब 65 किलोमीटर दूर जाकर दिया हत्याकांड को अंजाम
महिला ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की पटकथा, एक लाख रुपए की सुपारी तय कर भाड़े पर मंगाए थे हत्यारे, पुलिस का खुलासा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले की रहने वाली महिला ने प्रेमी संग मिलकर भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या की पटकथा लिखी थी।
(फाइल फोटो)
और हरिद्वार से करीब 65 किलोमीटर दूर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश में प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से वारदात को अंजाम तक पहुंचावाया था। इस सनसनीखेज घटना से हर किसी के पैरो तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि महिला कोई ओर नही थी, खुद मृतक रहीश की पत्नी हैं। और उसके चार बच्चे भी हैं।
खून से लथपथ मिला था शव:(फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को नजीबाबाद उत्तर प्रदेश के गांव मथुरापुर के जंगल में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। और प्रथम दृष्टया मृतक व्यक्ति की हत्या की आंशका के चलते क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
(फाइल फोटो)
मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक की पहचान हरिद्वार जिले के कोतवाली लक्सर गांव सुल्तानपुर कुनहरी निवासी 40 वर्षीय रहीश पुत्र अकबर के रूप में हुई थी।
क्या था पूरा घटनाक्रम….
हरिद्वार के चालक रहीश हत्याकांड का राजफाश करते हुए नजीबाबाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से दो आरोपी एक लाख रुपए की सुपारी तय करके बुलाए गए थे। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी दिलशाना ने बताया कि उसका पति रहीश अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और खर्च के लिए पैसे तक नही देता था।
जिसको लेकर उसने अपने प्रेमी जावेद को पूरी आपबीती बताई और उसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वही प्रेमी जावेद ने पूरा वाकया अपने दोस्त अब्दुल वाहिद को सुनाया तो उसने उसकी मुलाकात अपने परिचित आकाश से कराई। सुपारी किलर आकाश ने रहीश को रास्ते से हटाने के लिए एक लाख रुपए तय किए थे। जिसमे उसने 40 हजार रुपए एडवांस लिए थे।
(आरोपियों की निशानदेही पर बरामद धारदार हथियार)
27 अगस्त को महिला के प्रेमी जावेद ने काम के सिलसिले से हरिद्वार जिले के लक्सर में मृतक रहीश को अब्दुल वाहिद और आकाश से मिलवाया। जिसके बाद दोनो उसको लेकर ट्रेन में लेकर नजीबाबाद पहुंचे। और मौका पाकर नजीबाबाद क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर गांव मथुरापुर के जंगल में दोनो ने धारदार हथियारों से उसका गला रेत कर उसके शरीर पर कई वार किए। और हत्या कर मौके से भाग गए थे। वही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए हैं।
हरिद्वार से क्या हैं मृतक और आरोपियों का कनेक्शन?
सनसनीखेज रहीश हत्याकांड की मौत की पटकथा हरिद्वार जिले में रची गई थी। क्योंकि मृतक रहीश सुल्तानपुर कुनहरी कोतवाली लक्सर का निवासी था, आरोपी महिला दिलशाना मृतक रहीश की पत्नी हैं। प्रेमी जावेद पुत्र यामिन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर कोतवाली लक्सर का रहने वाला हैं। और साथ ही सुपारी किलर अब्दुल वाहिद और आकाश थाना पथरी निवासी हैं। जिसके कारण मृतक और आरोपियों का कनेक्शन हरिद्वार जिले से जुड़ा हैं।