उर्स/मेले की तैयारियो के बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्थाई दुकानदारों, रेडी ठेले वालों से की अपील
दो दिनों के भीतर क्षेत्र से अतिक्रमणकारी हटा ले अतिक्रमण, प्रशासन नही चाहता किसी को कोई नुकसान हो... जेएम दिवेश शाशनी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स की तैयारियों के बीच देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी कलियर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने दरगाह में चल रही तैयारियो को परखा, और जल्द ही सब कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दो दिनों के भीतर क्षेत्र से अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने की अपील की।
शुक्रवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी दरगाह कार्यालय पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दरगाह परिसर में चल रही तैयारियो को लेकर चर्चा की और साथ ही जल्द सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी:(फोटो)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने कलियर में रेडी ठेला, अस्थाई दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि पहले से ही अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट कर चेतवानी दी गई हैं। उन्होंने कहा अतिक्रमणकारी दो दिनों के भीतर क्षेत्र से अतिक्रमण हटा ले। प्रशासन नही चाहता किसी को कोई नुकसान हो। आने वाले दो दिनों के भीतर जहां जहां पर अतिक्रमण हुआ हैं वो अपना सामान हटा ले।
इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार धनीराम साहनी, दरगाह प्रबंधक रजिया, ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, लेखपाल अनुज यादव, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, समेत अन्य मौजूद रहे।