माधोपुर प्रकरण: जिम ट्रेनर और संचालक मोनू की मौत प्रकरण को लेकर सियासत गरमाई
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने मृतक मोनू के परिजनों से की मुलाकात, AIMIM चीफ ओवैसी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रियाएं...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) माधोपुर सनसनीखेज प्रकरण में जिम ट्रेनर और संचालक मोनू की मौत को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।
जहां पर मृतक मोनू के परिजनों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों के नेता सांत्वना देने उसके घर पर तांता लगा हुआ हैं। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात के करने बाद सीएम धामी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए परिवार को न्याय दिलाने की बात कही
(फाइल फोटो)
विगत चार दिन पहले सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम उर्फ मोनू की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए गौ संरक्षण स्क्वायड टीम को उसका जिम्मेदार ठहराया था। जिसकी चिंगारी प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों तक फैल गई।
(फाइल फोटो)
जिम ट्रेनर वसीम उर्फ मोनू की मौत के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता और सामाजिक संगठन के लोगो उसके घर पर पहुंच रहे हैं। और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वही गुरुवार को उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मृतक मोनू के परिजनों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए न्याय दिलाने की बात कही।
कल कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं और विधायक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से की थी मुलाकात…
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर परिजनों से मुलाकात की थी, इसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या विधायक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मुलाकात की थी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य:(फाइल फोटो)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि जिम ट्रेनर और संचालक मोनू की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उन्होंने बताया गया है कि सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर को बदलने की मांग उठाई है। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया….
जिम ट्रेनर और संचालक मोनू की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ख़बरों के अनुसार, गौ तस्करी के नाम पर उत्तराखंड पुलिस ने मुस्लिम नौजवान वसीम को पीट-पीट कर तालाब में फेंक दिया और झूठी कहानी बना दी के वसीम पुलिस को देखकर तालाब में कूद गया। तो फिर वसीम के मुंह और जिस्म पर चोट के निशान कैसे आएं? मीडिया में इसका ज़िक्र भी नहीं है। जो ईरान की महिलाओं और बांग्लादेश के हिंदुओं पर घंटों बात कर सकते हैं उन्हें वसीम की कोई चिंता नहीं। पुलिसकर्मियों पर क़त्ल का मुक़दमा लगना चाहिए।
वही शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तहरीर का एक एक शब्द बता रहा है कि रुड़की पुलिस कर्मियों ने किस तरह युवक वसीम को पीटना शुरू किया और सड़क किनारे तालाब में डाल दिया, ग्रामीणों ने जब युवक को बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी, परिणाम ये रहा कि युवक वसीम की मौत हो गई। @pushkardhami जी क्या ऐसी घटनाओं के लिये आपकी मौन सहमति है जो अब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है?@narendramodi जी क्या यही है सबका साथ – सबका विकास? वसीम के लिये इंसाफ़ की लड़ाई लड़ी जायेगी, दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाये।