जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
राधा कृष्ण की वेश-भूषा धारण कर बच्चो ने दी सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां,
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) क्षेत्र के जीवन ज्योति इंटर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।
इस पर्व पर कक्षा नर्सरी से यू के तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा कृष्ण कि वेश भूषा धारण कर सुन्दर-सुन्दर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल प्रांगण में मौजूद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों के नृत्य को सराहा गया।
रंग-बिरंगे परिधानों में राधा-कृष्ण के चरित्र को अपने अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया जिससे छोटे बच्चो ने सभी लोगों का मन मोह रहे थे। कक्षा नर्सरी से आरणा सैनी ,आराध्य,अनुषी ,अवनि शर्मा,देवांश,कनुप्रिया ,शिवन्या, एल केजी से यश ,विराट पाल,दिव्यांशी,तेजस्वी,तुषारीका ,आरवी पाल,नोमान,रियांश शर्मा ,स्नेहा धीमान,कक्षा यू के जी,से शौर्य शर्मा आरुष सैनी, देव पाल,श्रेया रोहन ,अनव सैनी ,नैतिक सैनी, श्री राधा कृष्ण बने।
इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या रूचि शर्मा और प्रबन्धक अंकीत शर्मा ने कहा की बच्चो में शिक्षा के साथ सँस्कृति का ज्ञान देने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना चाहिय । साथ ही उन्होंने बाल कलाकारों सभी बच्चों व शिक्षकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाये जाने पर बधाई दी।इस अवसर पर साहिब सिद्दीकी ,सुनील कुमार,प्रजेश,मोनिका सैनी, सन्दीप कुमार,रजनीश मिंज,शिवानी सैनी,बर्षा सैनी, सहित आदि उपस्थित रहे।