गौमांस की शिकायत पर पीछा कर पकड़ने गई गौवंश स्क्वायड टीम, तो युवक ने तालाब में लगा दी छलांग
डूबने से हुई मौत, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस के साथ हुई नौकझोंक, परिजनों ने लगाए कई आरोप....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गौवंश स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची गौवंश स्क्वायड टीम ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गिरफ्तारी के डर से उसने तालाब में छलांग लगा दी। जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा काटा।
और आरोप लगाया कि मृतक युवक के मुंह और गले पर चोटों के निशान हैं और उसके पैर रस्सी से बंधे हुए के निशान थे। जिसके बाद परिजनों ने युवक के शव को उठाने नही दिया। और खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गौवंश स्क्वायड टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक से संरक्षित पशु की तस्करी करने के लिए जा रहा हैं। सूचना के आधार पर गौवंश स्क्वायड की टीम रविवार की अल सुबह युवक को पकड़ने के लिए माधोपुर गांव समीप घेराबंदी की।
बताया जा रहा है कि टीम के डर से मोनू नाम के युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। जिसके कारण खुद को घिरा हुआ देखकर युवक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वही मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा काटा। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोक भी हुई।
सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाल गोविंद कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण ओर भड़क गए। मामला बढ़ते देख पुलिस के आला अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मृतक के परिजनों से वार्ता की। लेकिन परिजनों ने गौवंश स्क्वायड की टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। और शव को पीएम के लिए लेकर जाने नही दिया गया।
ग्रामीणों और परिजनों ने लगाए आरोप….
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गौवंश स्क्वायड टीम ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसके बाद उसको मरण अवस्था में रस्सी से बांधकर तालाब में डालने के लिए पहुंची थी। इसी बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक के मुंह और गले पर चोट के निशान हैं। और उसके पैर भी रस्सी बंधे हुए के भी निशान मिले हैं। उन्होंने गौवंश स्क्वायड की टीम खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
क्या कहते हैं एसपी देहात एसके सिंह…..
एसपी देहात एसके सिंह(फोटो)
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू निवासी सोहलपुर गाडा, रुड़की के रूप में हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी सामने निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस की ओर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है। और मौके पर ग्रामीणों और भारी पुलिस फोर्स मौजूद हैं। वही पुलिस की सुबह से ही ग्रामीणों से वार्ता चल रही है।