क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मजारी गांव के समीप जंगल में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही ग्रामीण खेतों की तरफ जाने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
विकासखंड रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजारी गांव में कुछ समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार से उनके मवेशियों के साथ-साथ घर के बच्चों व बुजुर्गों की जान को भी खतरा बना हुआ है। जिसके चलते लोग शाम होते ही घरों में छिपने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों का खेतों पर जाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं।
गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया हैं। जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जायेगा…..वन विभाग रेंजर विनय राठी