उत्तराखंडक्राइम

कांवड़ यात्रा में हुड़दंग का होगा हिसाब, “हुड़दंगियों” को चिन्हित कर भरपाई की तैयारी

कांवड़ यात्रा को किसने किया "बदनाम", कैसी होगी पहचान? सवाल बरकरार?

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) इस बार कांवड़ यात्रा के दृश्य हैरान करने वाले थे। कांवड़ियों के भेष में हुड़दंगियों ने कांवड यात्रा के दौरान जमकर बवाल मचाया। और तोड़फोड़ की गई।

(फाइल फोटो)

साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पीटा गया। जिसकी कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई थी।

(फाइल फोटो)

अब उत्तराखंड पुलिस हुड़दंगियों से भरपाई की तैयारी में जुट गई हैं। वही पुलिस वीडियो के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान जुटाने में लग गई है। और साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई हैं।

(फाइल फोटो)

हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 में जिले में हुड़दंगियों ने जमकर तांडव मचाया। हुड़दंगियों ने सड़क के बीचों बीच जमकर तोड़फोड़, मारपीट, और पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी थी।

(फाइल फोटो)

जबकि पुलिसकर्मियों ने अतिथि देवो भवः’ के भाव और उत्तराखंड पुलिस के ध्येय वाक्य ‘मित्रता-सेवा-सुरक्षा’ के साथ अपनी ड्यूटी निभाई।

लेकिन अब कांवड़ यात्रा समाप्ति के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग में शामिल हुड़दंगियों से अब पाई पाई का हिसाब होगा।

(फाइल फोटो)

उत्तराखंड पुलिस हुड़दंगियों से भरपाई की तैयारी में जुट गई हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर हुड़दंगियों को चिन्हित करने और आरोपियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बीच कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांवड़ यात्रा को किसने किया “बदनाम”, कैसी होगी पहचान? सवाल बरकरार?

कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस एक्शन में तो आ गई हैं। लेकिन इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा में हुड़दंगियों को कैसे पहचाना जा सकता हैं?

(फाइल फोटो)

सवाल यह भी है? कि अगर घटना में शामिल हुड़दंगी की फोटो और वीडियो आ भी जाती है तो उनकी पहचान कैसे हो सकती है। क्योंकि इस यात्रा में अधिकतर कांवड़िए बाहरी राज्यों से आकर शामिल होते हैं।

वही सवाल यह भी हैं? कि कुछ घटनाओं का वीडियो ही नहीं आया है। ऐसे में उनके खिलाफ कैसे कार्यवाही होगी?

 

और साथ ही सवाल यह भी है कि हिंसा में शामिल अधिकतर हुड़दंगई पैदल यात्रा कर रहे थे। तो उनकी पहचान कैसे मुमकिन हो सकती हैं। वही पुलिस हुड़दंगियों को चिन्हित कर भरपाई का दावा कर रही है।

क्या कहते हैं आईजी गढ़वाल करन नगन्याल……

आईजी गढ़वाल करन नगन्याल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और जिस घटना में गंभीर चोटे आई है। उसमे गिरफ्तारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से हमे सीख मिली हैं, बैठक कर अन्य राज्यो से सहयोग की मांग की जायेगी। वीडियो के आधार हुड़दंगियों को चिन्हित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!