वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के होनहार बच्चो को किया गया सम्मानित
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश आज आजादी का महोत्सव बना रहा हैं। जहां पर देशभर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूल – कॉलेज, समेत अन्य विभागों में सुबह के समय झंडा फहराया गया।
वही वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में भी स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम रही।
आजादी के 77 वर्ष पूरे होने के बाद आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है। देशभर में लोग स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबे हैं।
देश का कोना-कोना तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है। हर तरफ आजादी के नारों के बीच देशभक्ति से भरे गीत सुनने को मिल हैं। वही वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथियो ने मां सरस्वती और क्रांतिकारियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रमों की उपस्थिति दी।
उसके बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 2024 होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया। वही कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जश्ने आजादी के अवसर पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है।
स्कूल कॉलेज से देश में मोहब्बत प्यार और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया जाता हैं। और साथ ही देश प्रति कर्तव्य किसी भी व्यक्ति के लिए नैतिक या वैधानिक जिम्मेदारी है, जिसका पालन सभी को अपने देश के लिए करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कॉलेज पहुंचे मुख्य अथितियो का आभार व्यक्त किया।