Blog

आफत की बारिश:- भौंरी डेरा गांव में मकान जमीदोज में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम 

परिवार के अन्य नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर, डीएम और एसएसपी हरिद्वार ने अस्पताल में घायलों का जाना हाल

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश हरिद्वार में अफात की दस्तक अपने साथ लेकर आई हैं। जहां पर बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौंरी डेरा गांव में एक मकान भारी बारिश के कारण जमीदोज हो गया।

जिसमे मकान की छत गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों की भीड़ ने मलबे में दबे अन्य लोगो को बाहर निकाला।

वही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वही बताया जा रहा है कि घायलों में दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस ने मासूम दोनो बच्चों का पंचनामा भरकर उनको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी हरिद्वार घायलों का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।

मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौंरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला के घर मेहमान आए हुए थे। और घर में खाना बन रहा था तभी मकान की छत पलक झपकते ही भरभराकर गिर गई।

इतने में कोई समझ पता सभी मलबे में दब गए। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के स्थानीय लोगो ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और मिलकर प्रशासन के साथ मलबे में दबे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।

(मृतक दोनो बच्चो के फोटो)

इस हादसे में आस मोहम्मद और नगमा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोहब्बत, तहरूनी, मानो, ताहिर,दानिश, मंताशा, सरफराज, फरहा, इमराना घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों दोनो बच्चों को पीएम के अस्पताल भिजवा दिया है। वही देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। और हादसे की जानकारी जुटाई। इस हादसे के बाद से गांव में भी मातम पसरा हुआ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!