मोहब्बत का पैगाम लेकर कलियर पहुंचे शिव भक्त, साबिर पाक में लगाई हाजिरी, एकता भाईचारे का दिया संदेश
गंगा जमुना तहजीब की मिशाल को कायम रखते हुए कुछ शिव भक्त कांवड़ियों ने दरगाह में टेका माथा, देश की तरक्की और खुशहाली की मांगी दुआएं
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) धर्म के नाम पर राजनीति करके समाज के दुश्मन भले ही फिजाओं मे कितना ही जहर घोल ले। मगर जब तक देश में अमन के दूत उनके सामने दीवार बनकर खड़े हैं।
ऐसे लोग कभी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जब जब ऐसे लोगों ने धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की है, तब-तब एकता के प्रहरी सामने आकर उनके मुंह पर मोहब्बत का तमाचा लगाते रहे हैं।
इस वक्त श्रावण मास में देश के अलग अलग हिस्सों से कावड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जहां पर कावडियो के एक जत्थे ने एकता भाईचारे का पैगाम दिया। जिसकी एक तस्वीर पिरान कलियर शरीफ से आई हैं।
कंधो पर कांवड़ लिए हरिद्वार से कलियर पहुंचे कांवड़ियों ने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश कर अकीदत और मोहब्बत के फूल पेश किए। जिसके बाद कावडियो ने देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी।
बुधवार को हरिद्वार से कावडियो का एक जत्था पिरान कलियर शरीफ पहुंचा। जहां पर कावडियो ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में हाजिरी पेश की। इस दौरान कावडियो ने दरगाह शरीफ में चादर और अकीदत के फूल पेश किए।
कलियर पहुंचे कावडियो ने बताया कि वह जल लेने के लिए हरिद्वार आए थे, इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में माथा टेक कर दर्शन किए। और उन्होंने बताया कि उनकी साबिर पाक में गहरी आस्था हैं। उसके बाद शिव भक्त कावड़िए जल लेकर अपने गंतव्य को वापस लौट गए।