कांवड़ यात्रा 2024:- मानसिक रूप से कमजोर कावड़िया चढ़ गया करीब 35 फीट ऊंचे ब्रिज के ऊपर
लगाना चाहता था लंबी छलांग, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ यात्रा के दौरान हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर मानसिक रूप से कमजोर एक कावड़िया रुड़की में करीब 35 फीट ऊंचे ब्रिज के ऊपर चढ़ गया।
जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और आपात सेवा केंद्र ने कावड़िया का रेस्क्यू कर उसको सकुशल नीचे उतारकर सिविल लाइन के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रुड़की में देर शाम एक कावड़िया पेट्रोल पंप के सामने बने गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ गया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम दी।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पुल के ऊपर चढ़े कावड़िए को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नीचे नही उतारा। जिसके बाद टीम ने कावड़िए को 35 फीट ऊंचे पुल के ऊपरी हिस्से से कावड़िए को समझा बुझाकर नीचे उतारा। मौके पर मौजूद लोगो की भीड़ ने रेस्क्यू टीम की प्रशंसा की। इस दौरान लीडिंग टीम में फायरमैन अतर सिंह राणा, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, सुरेश कुमार, अभिषेक राज शामिल रहे।