Blog

दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कलियर के एक होटल में ली थी लुटेरो ने शरण

एसएसपी हरिद्वार ने 48 घंटे के अंदर किया चेन स्नैचिंग का खुलासा, थपथपाई अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की पीठ

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कनखल थाना क्षेत्र और रानीपुर मोड से महिलाओं के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं का 48 घंटे के भीतर सफलता पूर्वक खुलासा कर दिया हैं।

पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई चेन, घटना में प्रयुक्त दो स्पोर्ट बाइक, चाकू, और मास्टर चाबी बरामद की हैं।

(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि ज्वालापुर के रानीपुर मोड और कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े अलग अलग जगहों पर दो लूट की घटनाओं की सूचना मिली थी।

(फाइल फोटो)

घटना का जल्द खुलासा करने के लिए एसपी सिटी व सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।

(फाइल फोटो)

गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसमे पुलिस के हाथ एक अहम जानकारी मिली थी कि चेन स्नैचिंग की दोनो घटनाओं को अंजाम देना वाला एक शातिर गिरोह हैं।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोह के तीन लुटेरों को चोरी की 2 स्पोर्ट्स बाइक के साथ दबोच लिया।

अय्यासी और नशे का शौक पूरा करने के लिए तीनो लुटेरे लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम…..

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोह के तीनों सदस्य गरीब परिवारों से हैं और बचपन से नशे का शौक रखते हैं। अय्याशी और महंगे नशे का शौक पूरा करने के लिए बचपन से ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। इनके खिलाफ दिल्ली समेत अलग अलग थानो में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में किया खुलासा, कलियर ली थी शरण….

चेन स्नैचिंग के आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली पुलिस की नजरो से बचने के लिए उन्होंने वहां से दो स्पोर्ट्स बाइक चोरी करके हरिद्वार आ गए। जहां पर उन्होंने उन्ही चोरी की गई बाइकों से हरिद्वार में दो चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लुटेरे कलियर के एक होटल में शरण ली थी। और उन्होंने बताया कि ये सभी नाम बदलकर अपराध करते थे जिससे की पुलिस की नजरो से बचे रहे।जिससे अपराध के रिकॉर्ड में नाम दर्ज ना हो। पुलिस ने तीनों लुटेरों से चोरी की गई दो स्पोर्ट्स बाइक, दो चेन, चाकू, और एक मास्टर चाबी बरामद की हैं।

पुलिस टीम:-

1-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शांतनु पराशर
2-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री रमेश तनवार
3-वरिष्ठ उ०नि० ज्वालापुर श्री राजेश बिष्ट
4-चौकी प्रभारी रेल विरेन्द्र सिह नेगी
5-उ०नि० विकास रावत
6-अ०उ०-गम्भीर तोमर
7-हे०कां० प्रेम सिंह
8-कां० नवीन क्षेत्री
9-कां० संदीप
10-कां० आलोक नेगी
11-कां० गणेश तोमर
12-कां० संजय रावत
13-कां-सुनील नेगी कोतवाली
टैक्नीकल/सहयोगी टीम का विवरण:-
1-निरीक्षक ऐश्वर्यापाल प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार
2-हे०कां०-वसीम सी0आई0यू0 हरिद्वार
3-हे०कां०-शक्ति सिह साईबर सैल हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!