कावड़ यात्रा से पहले पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़
अवैध पिस्टल की डिलीवरी देने के लिया आया था बदमाश, बदमाश के पैर में गोली लगने से पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कावड़ यात्रा के सीजन से पहले देर रात रुड़की पुलिस की अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से सवार होकर बदमाश किसी को अवैध पिस्टल सप्लाई देने आया था। जिसके पास से पुलिस ने 7 पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ हैं।
(फाइल फोटो)
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश अवैध पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहा है।
(इंस्पेक्टर आरके सकलानी फाइल फोटो)
सूचना के आधार पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उसकी धर पकड़ के लिए जाल बिछाया।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग कर सोलानी पुल शेरपुर के समीप जंगल में छिप गया। और बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। और पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
वही पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम ‘साजिद उर्फ़ पिस्टल निवासी लोहिया मेरठ बताया।
(बदमाश से बरामद हथियार और अन्य सामान)
उसने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई करता है और पिस्टल की डिलीवरी देने आया था। वही पुलिस के आला अधिकारी पूरे घटना की जानकारी में जुटे हुए हैं।
(कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम साजिद उर्फ़ पिस्टल निवासी लोहिया मेरठ बताया। मुठभेड में उसके पास से 7 पिस्टल एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल बरामद हुआ हैं। आरोपी बदमाश के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।