ताजियों के दीदार के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भारी भीड़, कल होंगे सुपुर्द ए खाक
इमाम हुसैन की याद में हर साल निकाले जाते है ताजिए और अलम
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) मोहर्रम में आशुरा से एक दिन पहले यानी 9 मोहर्रम को सुन्नी समुदाय के अकीदतमंदों की भारी भीड़ ताजियों के दीदार के लिए उमड़ी।
इस दौरान अकीदतमंदों लोगो ने ताजियों का दीदार किया और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। कल यानी बुधवार को देर शाम ताजियों को स्थानीय बनाई गई करबला में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।
जिले में कस्बे से लेकर देहात क्षेत्रों तक ताजियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची। जहां पर अकीदतमंदों लोगो ने ताजियों का दीदार कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और इमाम हुसैन की याद में मजलिस और शहीदाने ए करबला का वाक्य बयां किया गया।
रुड़की, पिरान कलियर, बढ़ेडी राजपूतान, गढ़ मीरपुर, सलेमपुर, ज्वालापुर, समेत अन्य क्षेत्रों में ताजियों के दीदार के लिए देर रात तक चहल पहल रही।
सैय्यद वासिफ हुसैन साबरी ने बताया कि आशुरा से एक दिन पहले ताजियों को दीदार के लिए बाहर रखा जाता हैं उसके बाद आशुरा के दिन असर की नमाज के बाद ताजियों को लेकर स्थानीय करबला लेकर जाया जाएंगे। इससे पहले इमाम हुसैन के गम में डूबे लोग नोहखवानी पढ़ते हुए जायेंगे। जिसके बाद स्थानीय करबला में ताजियों को सुपुर्दे ए खाक किया जायेगा।