Blog
छठे चरण:- भाजपा ने बसपा को पछाड़ा, पहुंची दूसरी पायदान पर
मंगलौर उपचुनाव में लगातार बदल रहे हैं समीकरण, भाजपा , बसपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर उपचुनाव में लगातार समीकरण बदल रहे हैं जहां कांग्रेस पहले पायदान पर बढत बनाए हुए हैं। वहीं अब भाजपा प्रत्यासी करतार सिंह भड़ाना दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भाजपा कांग्रेस बसपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है
6 राउंड के बाद-
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -23985
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -15096
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -15247
कांग्रेस प्रत्याशी काजी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 8738 वोट से आगे