दून में हवलदार की पत्नी ने तीन बच्चों को दिया जन्म
घरवालों को मिली 3 गुना खुशियां, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने करवाई सफल सिजेरियन डिलीवरी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून में चकराता क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगरोली के डोंडा गांव निवासी हवलदार की पत्नी ने तीन बच्चों को जन्म दिया है।
(फाइल फोटो)
बच्चो में एक बेटे और दो बेटियां हैं। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने सिजेरियन डिलीवरी से सफल डिलिवरी कराई हैं। जिसमे नवजात तीनों शिशु समेत मां स्वस्थ हैं। वही परिवार में खुशी का माहौल हैं।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को चकराता क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगरोली के डोंडा गांव निवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी।
(फाइल फोटो)
जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। महिला की यह पहली डिलीवरी थी। जहां पर चिकित्सको ने महिला की ट्रिप्लीकेट डिलीवरी कराई।
(फाइल फोटो)
महिला ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया। जिसके बाद हवलदार पति भी छुट्टी लेकर अस्पताल पहुंचा और अपनी खुशी जाहिर की।
(फाइल फोटो)
महिला की सफल डिलिवरी और तीन बच्चो की खबर दिन भर अस्पताल में चर्चा का विषय बनी रही। हर कोई इसे करिश्में से जोड़कर देख रहे हैं।