Blog
करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत
दीवार पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे एएसआई, सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, पुलिस महकमे में शोक
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ऊधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना में तैनात ASI सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ
(फाइल फोटो)
जब एएसआई थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने अपने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि एएसआई सुरेश पसबोला मूल रूप से पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे। उनके आकस्मिक निधन से डीजीपी समेत ऊधम सिंह नगर जिले के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।