स्मैक की खेप के साथ ड्रग्स पैडलर्स समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
लाखों रुपए की भारी मात्रा में स्मैक बरामद, आसपास क्षेत्रों में युवा के शरीर में घोला जा रहा है नशा
क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने 205 ग्राम स्मैक के साथ बरेली से आए ड्रग्स पैडलर्स समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों नशा तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
थाना भगवानपुर पुलिस के मुताबिक एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशे की रोकथाम के अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीन स्मैक तस्करो को इमलीखेड़ा रोड नीलकंठ ढाबे के पास गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम उमर और फरमान निवासी सिकरोड़ा व शकील निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया।
(फाइल फोटो)
और साथ ही नशा तस्करो ने मौके से फरार अन्य दोनो युवकों के बारे में जानकारी दी। और बताया कि स्मैक को क्षेत्र में युवाओं को बेचते हैं।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने उनके कब्जे से 205 ग्राम स्मैक, टीवीएस स्कूटी, डिजिटल तराजू, 4 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की हैं। वही बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए की बताई जा रही है।पुलिस ने तीनों नशा तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया हैं। इसके अलावा पुलिस मौके से फरार दोनो आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में भी जुटी हुई हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में रुड़की सीओ नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी, एसआई पुनीत दनोषी, हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, राजेंद्र वर्मा, सचिन पांडेय शामिल रहे।