हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लहराया परचम, भारी मतों से दर्ज की जीत
भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएसआर समर्थको में खुशी की लहर, जमकर बांट रहे मिठाई, औपचारिकता बाकी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से भाजपा ने अपना परचम लहराया है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाजी मार ली है।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को 1.50 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार रहे। जबकि अभी उनके जीत के लिए आधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2024 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि, इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह 2017 से 2021 तक करीब 4 साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रदेश के लिए कई बड़े फैसले लिए।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की भारी मतों से दर्ज जीत की उनके समर्थकों में खुशी की लहर हैं। वही रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और बीजेपी समर्थको ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है और साथ ही बीजेपी ने उत्तराखंड में जीत की हैट्रिक लगाई हैं। जिसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।