Blog

पुलिस ने 4 घंटे के भीतर किया गैंगवार का खुलासा

वर्चस्व की जंग के चलते हुई दो गैंग में हुई थी गैंगवार,तमंचा कारतूस और घटना में शामिल बाइक के साथ दो गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक  उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की कोतवाली पुलिस ने वर्चस्व की जंग के चलते हुई गैंगवार का 4 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

(फाइल फोटो)

और साथ ही पुलिस ने गैंग में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा-कारतूस और घटना में शामिल बाइक बरामद की हैं। और साथ ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक कल यानी बुधवार को कोतवाली रुड़की पर सूचना प्राप्त हुई थी कि 15-20 मोटर साईकिलों पर सवार लडकों द्वारा नगला ईमरती के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है। सूचना पर कोतवाली रूडकी पुलिस नगला ईमरती पहुँची।

(फाइल फोटो)

तो जानकारी प्राप्त हुई कि रजत कुशवाह नाम के एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से फायर किया गया है। गोली लगने से घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।

(फाइल फोटो)

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से वार्ता कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल आरके सकलानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

इसी दौरान गठित टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दबिश देते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने अपना नाम ताजीम निवासी गाधरौना और सैफ निवासी शिकारपुर थाना मंगलौर बताया।

(फाइल फोटो)

कड़ी पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों ने बताया कि मुडलाना व जौरासी /लण्ढौरा के आसपास के लडकों के दो गैंग बने हुये हैं। जिनमें से एक गैंग भूरा निवासी मतलूबपुर व सहबाज उर्फ चांदी निवासी जौरासी का है और दूसरा गैंग टोनु, अक्षित शिकारी निवासीगण मुंडलाना का है।

(फाइल फोटो)

आपस में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई गैंगवार में जान से मारने की नियत से गोलीबारी की गई थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस,और घटना में शामिल मोटर साइकिल बरामद की हैं।पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज गैंगवार में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अपराधिक गैंग किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस टीम में.. कोतवाली प्रभारी आर०के० सकलानी, उ०नि० शशी भूषण जोशी, नितिन बिष्ट,अकरम अहमद, सूरज शर्मा, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,नूर अहमद, मौ० इसरार, गुलशन सिंह, दिनेश गुप्ता,कांस्टेबल सोबन सिंह, अनूप शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!