आम के फलदार हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से चल रहा ठेकेदारों का कुल्हाड़ा
सक्रिय लकड़ी माफिया औने-पौने दामों पर पेड़ो की खरीद फरोत कर जमकर काट रहे हैं चांदी, उद्यान विभाग सोया कुंभकर्ण की नींद
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रुड़की क्षेत्र के गांव दौलतपुर में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। माफिया किसानों के खेतों में लगे फलदार हरे-भरे पेड़ों का सौदा औने-पौने दामों पर करते हैं
(फाइल फोटो)
और पेड़ खरीदने के बाद किसानों के माध्यम से हरे भरे पेड़ों को सूखा बताकर बिना अनुमति के कटाई कर रहे है। और लकड़ियां ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों में भरकर आसपास ठिकाने लगाई जा रही हैं। बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
(देर रात हरे पेड़ पर चली कुल्हाड़ी)
देर रात दौलतपुर गांव के जंगल में आम के फलदार हरे पेड़ों पर बिना अनुमति के धड़ल्ले से ठेकेदारों का कुल्हाड़ा चला। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कुंभकर्ण की नीद सोता रहा।
(फाइल फोटो)
गौरतलब है सरकार बागवानी को बढ़ाने के लिये विभागीय योजना के तहत प्रोत्साहन देती है। लेकिन लकड़ी के ठेकेदारों का एक बड़ा रैकेट क्षेत्र की हरियाली को पलीता लगाने में लगा हुआ है।
(आम के कटान के बाद बिखरी पड़ी पत्तियां)
इस धंधे में वन विभाग की मिली भगत जगजाहिर है। वरना आम के हरे भरे बागों पर आरा चल ही नहीं सकता है। इन प्रतिबंधित प्रजातियों के उन्हीं पेड़ों को अनुमति लेकर काटा जा सकता है।
(फाइल फोटो)
जिसकी वन विभाग से बाकायदा अनुमति मिलती है।लेकिन सक्रिय लकड़ी माफिया ने क्षेत्र में हरे भरे पेड़ो पर बिना अनुमति के जमकर कुल्हाड़ी बरसाई। वही उधान विभाग के अधिकारी का कहना है कि टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। और जांच कर कार्यवाही की जाएगी।