Blog
बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन, कई दिनों से थे बीमार
बिहार की राजनीति में भाजपा को बड़ा झटका, कैंसर से जूझ रहे थे सुशील कुमार मोदी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस ली।
पिछले कुछ समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे। बिहार की सियासत में सुशील मोदी एक अलग पहचान थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी खास मानी जाती रही है. इस बीमारी के कारण वो पिछले कुछ समय से राजनीति से दूर भी थे. उन्होंने खुद कैंसर से संघर्ष करने की बात कही थी। उनका निधन उस समय हुआ जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री मोदी की बिहार की राजनीति में अलग ही पहचान थी।