Blog

दावत और शादी समारोह में सिर्फ दर्शन देते हैं विधायक फुरकान अहमद, ग्रामीणों ने लगाया आरोप 

सड़कों, नालों की हालत खस्ता, सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, असफल साबित हो रही जीत की हैट्रिक

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)

कलियर विधायक फुरकान अहमद पर गांव की उपेक्षा के कारण बिगड़ती गांव के हालात, स्वास्थ्य, खस्ताहाल सड़कों को लेकर आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जीत की हैट्रिक लगाने विधायक की तीसरी टर्म को विफल साबित होता हुआ बताया। इस दौरान अक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक फुरकान अहमद पर आरोप लगाते हुए चुनाव के बाद से क्षेत्र में ना दिखाई देने की बात कही।

कलियर विधानसभा क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपूतान में स्थानीय विधायक फुरकान अहमद पर गांव की अनदेखी,खस्ताहाल सड़कों, बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से वषों से कोई समाधान ना निकालने को लेकर लोगो ने मीडिया के सामने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले कई वर्षों से उनके क्षेत्र में सड़क और नालियां बनाने का केवल भरोसा मिल रहा है, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ। जल निकासी न होने से गांव में बाढ़ जैसे हालात हो जाते है। और नालियों में कूड़ा कचरा भरा हुआ है। गंदगी के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी है।

(पाइप लाइन के बाद टूटी सड़कें)

उन्होंने विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने विधायक के 2 साल के कार्यकाल को निराशजनक बताया। और साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से विधानसभा चुनाव हुए हैं तब से उन्होंने विधायक को गांव में नही देखा हैं।

(कलियर विधायक फुरकान अहमद फाइल फोटो)

और कहा कि अगर विधायक जी को देखना हो तो विधायक जी दावत और शादी समारोह में सिर्फ दर्शन देते हैं। जबकि उनका जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। इसके साथ ग्रामीणों ने उन पर अनेकों आरोप जड़े हैं। आपको बताते चले कि कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद पिरान कलियर विधानसभा से तीसरी बार के विधायक हैं। विधायक फुरकान अहमद ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2012, 2017 और 2022 में लगातार जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाबी हासिल की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!