फर्जी एनजीओ के नाम पर 200 लोगो की लाखो रुपए की जमापूंजी ठगी
बेटियो की शादी और जरूरत पड़ने पर रुपयों का झूठा झांसा देकर लोगो से की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फर्जी एनजीओ बनाकर झूठा झांसा देकर लोगो से धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी के मामले में चार लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला रहीशा निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि किसान एग्रो वर्ल्ड ग्रुप नाम से अर्जुन, मनजीत, लाखन सिंह और संजय उर्फ आदेश ने एक फर्जी एनजीओ बनाया गया था। और साथ ही गांव में एक कार्यालय खोला गया था।
(फाइल फोटो)
जिसमे 200 लोगो से झूठा झांसा देकर 6500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 13 लाख रुपए जमा किए गए थे। और कहा गया था कि आप लोगो की पुत्री की शादी और अन्य जरुरतों के समय सभी 200 लोगों को 80 हजार रुपए प्रति व्यक्ति एनजीओ की ओर से तीन किश्तों में भुगतान किया जाएगा। और लोगो से 13 लाख रुपए हड़प कर कार्यालय बंद कर भाग गए।
5 सितंबर 2020 को तत्कालीन प्रधान की मौजूदगी में चारो ठगों ने माफी मांगते हुए फर्जी एनजीओ खोलने और लोगो से जमा कराई पूंजी को दो माह बाद लौटने पर सहमति बनी। और नोटरी कराई।
पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बाद देश भर में लोक डाउन लग गया जोकि की करीब ढाई साल तक रहा। लेकिन बहाना बना शुरू कर दिया और इसी बीच ठग लाखन ने पैसे हड़पने और पैसे वापस मांगने पर महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
(फाइल फोटो)
जिसकी लिखित शिकायत थाने और एसएसपी हरिद्वार से की गई तो कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अर्जुन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद, मनजीत सिंह निवासी लखनौता, लाखन सिंह निवासी कोटा मुरादनगर और संजय उर्फ आदेश कुमार निवासी जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।