अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बहादराबाद पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक: 5 हजार लीटर लहन नष्ट, अपराधियों में मचा हड़कंप
अवैध शराब माफियाओं को जल्द भेजा जाएगा सलाखों के पीछे...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बहादराबाद पुलिस का ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हैं।
पुलिस ने तृप्ता दिखाते हुए घने जंगलों और नालों में छिपाकर रखी गई 5 हजार लीटर लहन को नष्ट किया हैं। वही पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बहादराबाद पुलिस के मुताबिक, नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही हैं।

इसी कड़ी में बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों की रीड तोड़ने का कार्य कर रही हैं। वही पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में अहमद ग्रांट ने घने जंगलों व नालों में तस्करों ने अजीबोगरीब तरीके से छिपा कर रखी गई 5 हजार लीटर लहन नष्ट की हैं।
वही थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने साफ कहा कि नशा तस्करों का किला ध्वस्त किया जा रहा हैं। और अन्य तस्करों के ठिकाने चिन्हित किए जा रहे हैं। क्षेत्र में किसी को भी अनैतिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अनैतिक कार्य करने वाले समाज के दुश्मनों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।



