कहीं रंग-गुलाल तो कहीं पिचकारी की बौछार… देशभर में मनाया जा रहा होली का त्योहार
शहर से लेकर देहात क्षेत्र में जमकर खेली जा रही होली
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह/ बुरहान राजपुत) देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं लोग एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा रहे हैं तो कहीं बच्चे आपस में पिचकारी की बौछारें एक-दूसरे पर मार रहे हैं।
इस बीच लोग अपने परिवार के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घर गुजिया सहित तरह-तरह की मिठाइयां लेकर जा रहे हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
वही प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाकर, सारे गिल-शिकवे भूलकर साथ में होली का त्यौहार मनाते हैं।
शहर से लेकर देहात तक होली की धूम है। होली के रंग में डूबे लोग डीजे की धम का भी आनंद ले रहे हैं। होली के पर्व के मौके सुरक्षा के लिहाज से प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट पर हैं। वही खुफिया विभाग भी हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाए हुए। जिससे की प्रदेशभर में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके बनाए जाए।
आपका अपना क्लिक उत्तराखंड न्यूज भी अपने सभी पाठको को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता है। और अपील करता हैं कि होली के पावन पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करे।